शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

एक ही गीत में पूरी जिंदगी का सार

Very Meaningful Message...!!!

एक ही गीत में पूरी जिंदगी का सार देखिये।

नयनो में सपना (उम्र 5 से 15)
सपनों में सजनी (उम्र 15 से 25)
सजनी पे दिल आ गया (उम्र 25 से 35)
क्यूं सजनी पे दिल आ गया (उम्र 35 से 40)

बाकी पूरी उम्र : ता थैया ता थैया..ओ..

मज़ाक

पत्नी: मेरी तबीयत आज ठीक नहीं है..
पति: ओह, लेकिन मैं तो तुम्हें आज शोपिंग कराने वाला था
पत्नी: मैं तो मज़ाक कर रही थी, चलो चलते हैं..
पति: मैं भी मज़ाक कर रहा था,
चल खाना बना

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

बेचारा पति क्या करे ?

बेचारा पति क्या करे ?

1. सन्डे को पति अगर देर तक सोया रहे तो..

बीवी : अब उठ
भी जाओ ! तुम्हारे जैसा
भी कोई है क्या ?
छुट्टी है तो इसका मतलब
यह नहीं कि सोते
ही रहोगे।

2. सन्डे को पति अगर जल्दी
उठ जाये तो..

बीवी: पिछले
जन्म में मुर्गे थे क्या ? एक दिन तो चैन से
सोने को मिलता है, उसमें भी
ठीक 5:30 बजे उठ कर
कुकडू-कू करने लगते हो। इतना
जल्दी उठकर क्या पहाड़ तोड़
लाओगे ?

3. सन्डे को पति अगर घर पे
ही रहे तो..

बीवी: कुछ काम
भी कर लिया करो। हफ्ते भर
बाट देखते है तुम्हारे सन्डे
की, उसे भी तुम
केवल नहाने धोने में ही लगा
देते हो।

4. सन्डे को पति अगर घर से देर तक
बाहर रहे तो..

बीवी : कहाँ थे
तुम आज पूरा दिन ? आज सन्डे है,
कभी मुँह से भगवान का नाम
भी ले लिया करो।

5. सन्डे को पति अगर पूजा करे तो..

बीवी : ये
घन्टी बजाते रहने से कुछ
नहीं होने वाला। अगर ऐसा
होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल
गेट्स का नाम नहीं होता
बल्कि किसी पुजारी
का नाम होता।

6. अगर टाटा या बिल गेट्स जैसा बनने के
लिए पति दिन रात मेहनत करे तो..

बीवी : हर वक़्त
काम, काम काम, तुम्हें अपने ऑफिस के
ही सात फेरे ले लेने चाहिए
थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर है
जो सारा दिन काम करें और शाम को तुम्हारा
इंतज़ार करें ?

7. पति अगर पत्नी को घुमाने
के लिए ले जाए तो..

बीवी : हमारे
बीच वाले जीजा
जी तो
दीदी को हर
महीने घुमाने ले जाते हैं और
वो भी स्विट्ज़रलैंड और
दार्जिलिंग जैसी जगहों पर।
तुम्हारी तरह "हरिद्वार"
नहाने नहीं जाते।

8. पति अगर अपनी
ऐसी तैसी करा कर
नैनीताल, मसूरी,
गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी
जैसी जगहों पर घुमाने ले
भी जाए तो..

बीवी : अपना घर
ही सबसे अच्छा, बेकार
ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर
उधर बंजारों की तरह घूमते
फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से
अगर घर पर ही रहते तो पूरे
2 साल के लिए कपड़े खरीद सकते थे।

घरवाली की किच-किच न हो तो इन्सान कहाँ से कहाँ पहुँच जाता है l

विश्वास न हो तो नरेन्द्र मोदी को ही देख लो l

फिर आप कहोगे नक़ल मारी है

संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।

मृदुभाषी

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था
.
तभी उसके हाथ में पत्नी का आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया
.
नम्बरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर अभी तक बेहोश है
.
लिखा था
"मृदुभाषी एवं शांत चित्त छात्रा"

पडोसन भी आतंवादी से कम नही होती

वो पडोसन भी आतंवादी से कम नही होती,,

जो नई साड़ी ख़रीद कर  सीदे आप की बीबी को दिखाने
आती है,,,,

भरोसा

हम बैंक वालो पर भरोसा करके
लाखो Rs.

उनके हवाले करते हे

और वो है की 3 रूपये वाली पेन ✏

डोरी से बांध के रखते हे...