सोमवार, 31 अगस्त 2015

सरकारी स्कूल का मास्टर...

फुटपाथ पर भीड थी । पहलवान अपने
दिलचस्प
कारनामों को दिखाकर बेशुमार
तालियाँ बटोर रहा था। उसका अगला
कारनामा था - 'नीबू निचोड ....
उसने पूरी ताकत लगाकर इस कदर नीबू को
निचोड डाला, कि उसमें रस का एक
कतरा भी नहीं बचा। उसने सबको चैलेंज
किया -
तुममें से अगर कोई इस नीबू से अब एक बूँद
भी
निकाल कर बता देगा, तो मैं आजीवन उसकी
गुलामी करूँगा।
भीड में से एक दुबले से सज्जन निकले और
नीबू हाथ
में लेकर उन्होंने एक नहीं, पाँच बूँदें टपका
दीं । यह
देख पहलवान पसीना-पसीना होकर बोला -
'भाई ! आप कौन
हैे?
सज्जन बोले - 'जी...सरकारी स्कूल का मास्टर...।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें