बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी। वह किचन में गई
और पति को फोन किया।
बीवी : हैलो डार्लिंग...
पति (धीरेसे बोलते हुए) : तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है।
एक औरत तेज चल रही ट्रेन
मे दौड लगाकर चढी तो सब
लोगों ने कहा :
"कमाल की औरत है,
कमाल की औरत है..!"
तो उस औरत ने कहा :
"कमाल तो मेरा देवर है,
मै जमाल की औरत हुं ...!!"
Solid बेइज्जती:
.
.
एक Doctor ने नया Clinic खोला
.
थोडी देर बाद एक आदमी आया
.
Doctor ने अपने आप को Busy शो करने के लिए
Telephone का Receiver ऊठाया
और Appointment देने के अंदाज़ में बोलने लगा.
फिर फोन रखने के बाद...
.
Doctor आदमी से:
हाँ बताइए क्या हुआ?
आदमी:
Bsnl से आया हूँ,बात खत्म हो गई हैं तो Telephone Activate कर दूँ?? .
1 aurat Gali me gatar saaf karne waley se:
Tum kahin dekhey dekhey se Lagte ho?
Gatar saaf karne wala:
BB ji ap or main
Face'book pe friend hain
देर रात गए पति-पत्नी एक
पार्टी से लौट रहे थे.
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी
रोकी..
और तलाशी लेने लगे.
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा -
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए
सोच में पड़ गया, फिर
गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह
आप ये सिद्ध कर दें कि
ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो
मै अपना करोल बाग वाला
बंगला आपके नाम कर दूंगा !!!”
दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी.
फेरो के टाइम एक बच्चा रोने लगा.
मां का जवाब सुंन कर दूलहा बेहोश हो गया.
मां बोली .... चुप हो जा !! वर्ना अगली बार नही लाउंगी !!!!
4 लडको को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका पुलिस:- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो????,ये सुनते ही चारो पीछे देखने लगे और एक साथ बोले:-....."सालो, पाॅचवां कहाॅ गिर गया??? जिसने पार्टी देनी थी।
: सरदार को उसका ससुर जूते मार रहा था ..
एक आदमी : क्यों मार रहे हो इस को ...????
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp किया की,
" तुम बाप बन गये हो ...."
साले ने उसको भी 50 लोगो को forward कर दिया ..