एक मंत्री जी गाँव में सभा को संबोधित करने जा रहे थे. गाँव के पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया.
कुत्ता मर गया साथ ही एक्सीडेंट के कारण कार भी खराब हो गई. मंत्री जी ने ड्राईवर को गाँव वालों को मदद के लिए बुलाने भेजा.
करीब दो घंटे बाद जब ड्राईवर लौटा तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थीं. मंत्री जी ने पूछा – “तूने ऐसा क्या किया जो तेरा इतना सम्मान हुआ ?”
ड्राईवर बोला – “मैंने तो सिर्फ इतना कहा था कि मंत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया है …..और......वो.... कुत्ता मर गया …. !!!”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें