गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !
कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..
किसी ने बियर छीन ली..
और भाग गया !
हरामखोर साला
Ladka: I love u...
.
Ladki ne zor se
thappad maara,
aur boli ..
Kya kaha tune ??
Ladke ne bhi ghuma kar
2 zordaar chaanta maara
aur kaha.. : Sali...
jab suna hi nahin
to maara kyun !
संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..
अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..
संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..
Husband : mujhe
neend nahi aa rahi hai
Wife : jao jaakar
bartan saaf kar do
Husband : neend me
bol raha hun pagli..
पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..
लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !
पति ने कहा :
दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !
वो मन्दिर भी जाता है
और मस्जिद भी..
वो गुरुद्वारे भी जाता है
और चर्च भी.....
परेशान पति का कोई
मजहब नहीं होता... !!
अर्ज़ किया है ....
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अन्दाज़े कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली ....
विवाह ..
वह खूब़सूरत जंगल है ..
जहां ..
"बहादूर शेरों" का शिकार..
'हिरणियां' करती हैं......
This one is brilliant..
किसी ने मेरे से पूछा -
आप शादी से पहले क्या करते थे ??
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था।
आत्महत्याएं दो तरह की होती हैं -
पहली (तेज और आसान) :
गले में रस्सी डालो
और पंखे से लटक जाओ !
दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :
गले में वरमाला डालो
और ज़िन्दगी भर लटके रहो !
Dedicated to all Males who are married -
"कह दो समुंदर से,
मुझे जरुरत नही उन लहरों की...
बस एक बीवी ही काफी है,
ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें