शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

लाभ

एक आदमी डा० के पास पहुंचा और कहने लगा आप की दवा से मुझे बहुत लाभ हुआ है l

डा०उस आदमी की ओर देख कर बोले मै ने तुम्हे पहले कभी नही देखा और न कभी मैने तुम्हारा इलाज ही किया है

आदमी बोला आप का कहना ठीक है l वास्तव मे आप ने मेरे चचा का इलाज किया था जो इस दुनिया से चल दिये और उनकी सारी जायदाद का मालिक मै बन गया l जिसके लिये मै आप काे धऩ्यवाद देने आया हूँ l

डाo बेचारे उसका मुँह ही देखते रह गये l

ंंंंंंंंंंंंंंंंंं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें